भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण की दोड़ में भोपाल को नम्बर वन बनाने के लिए नगर निगम भोपाल कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। और इसके माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में 19 जनवरी को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में स्वच्छता के सुर कार्यक्रम आयोजित होगा।
स्वच्छता के सुर कार्यक्रम में फेमस सिंगर शान अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीँ स्वच्छता के सुर कार्यक्रम से पहले 17 जनवरी को भोपाल में एक शिंगिंग कॉम्पटीशन आयोजित होगा। इसमें 3 चयनित विजेताओं को पुरस्कार दिए जायेंगे। इसमें प्रथम विजेता को 51 हज़ार। द्वीतीय विजेता को 31 हजार और तृतीय विजेता को 21 हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा .और यह तीनो विजेता 19 जनवरी को शान के साथ स्टेज शेयर करेंगे। इसके साथ ही 12 जनवरी को भोपाल के बड़े तालाब पर होने वाले दे ताल कार्यक्रम में लोहड़ी पर्व मनाया जाएगा। इसमें परंपरागत व्यंजन। पतंग बाजी सहित अनेको प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी और 12 जनवरी को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में योगा किया जायेगा। जिसमें राजधानी के स्कुल कॉलेज के बच्चे शामिल होंगे जिन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।