Swasth Man Swasth Tan Abhiyan : स्वस्थ मन स्वस्थ तन अभियान के दूसरे चरण में शनिवार 10 जून को मदर टेरेसा आश्रम, जहांगीराबाद भोपाल में मानसिक स्वास्थ्य की जांच और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भोपाल के जय प्रकाश चिकित्सालय भोपाल स्थित ज़िला मानसिक स्वास्थ्य इकाई (मनकक्ष) द्वारा 20 मई से “स्वस्थ मन-स्वस्थ तन अभियान” चलाया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भोपाल और सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जय प्रकाश चिकित्सालय, भोपाल के मार्गदर्शन में ज़िला मानसिक स्वास्थ्य इकाई (मनकक्ष) द्वारा अभियान के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मदर टेरेसा आश्रम में रहने वालीं 48 महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान यहां रहने वालीं महिलाओं में गंभीर मानसिक बीमारियां, मानसिक दिव्यांगता और मिर्गी की समस्याएं पाई गईं । इनके लिए उपचार सुझाया गया साथ ही देखरेखकर्ताओं को मनोशिक्षण प्रदान किया गया।
इसके साथ साथ मानसिक दिव्यांगता के प्रमाणन करते हुए देखरेखकर्ताओं को आश्रम की महिलाओं के दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनवाने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस अवसर पर टेली-मानस कार्यक्रम के अंतर्गत जारी मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नम्बरों (14416 और 1800-89-14416) को प्रचारित करते हुए एवम मनकक्ष में उपलब्ध सेवाओं की जानकारी देने के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य संबंधी IEC सामग्री वितरित भी की गई।