स्वस्थ मन-स्वस्थ तन अभियान प्रारंभ, मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का उद्देश्य

Healthy mind-healthy body campaign : जय प्रकाश चिकित्सालय भोपाल स्थित ज़िला मानसिक स्वास्थ्य इकाई (मनकक्ष) के माध्यम से आज से “स्वस्थ मन-स्वस्थ तन अभियान” प्रारंभ हुआ। इसका शुभारंभ पूर्व मंत्री तथा स्थानीय विधायक पीसी शर्मा ने किया। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित जागरूकता रैली (वाकाथन) को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

स्वस्थ मन-स्वस्थ तन अभियान प्रारंभ, मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का उद्देश्य

पीसी शर्मा ने इस अभियान का प्रारंभ करते हुए कहा कि हमारे देश में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को शुरु से ही समझा गया है इसीलिए “मन चंगा तो कठौती में गंगा” जैसे मुहावरे गढ़े गए। उन्होने स्वस्थ मन को स्वस्थ तन और स्वस्थ समाज का आधार बताया। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय टेली-मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत टेली मानस मानसिक स्वास्थ्य 24 X 7 टोल फ्री हेल्प लाइन (16614 अथवा 1800-89-14416) के प्रचार प्रसार के लिए ये अभियान अगले 5 नहीने तक चलेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भोपाल के निर्देशन और सिविल सर्जन जे. पी. चिकित्सालय भोपाल के मार्गदर्शन में चलने वाले इस जागरुकता अभियान के अंतर्गत रैली (वाकाथोंन) के साथ ही सामान्य मानसिक बीमारियों की पहचान के लिए वृहद स्तर पर स्क्रीनिंग कर लोगों को सामान्य मानसिक समस्याओं और टेली मानस सेवाओं पर जागरूक किया गया।

आज के शुभारंभ अवसर पर जय प्रकाश अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ आर. के. श्रीवास्तव सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग के ज्वाइन डायरेक्टर ए. के. सिंह, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ आर. के बैरागी (मनोचिकित्सक), चिकित्सा मनोवैज्ञानिक राहुल शर्मा, सायक्याट्रिक नर्सेज उपेन्द्र सिंह कंषाना, सपना राय सहित बड़ी संख्या में मरीज़, नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राएं शामिल रहे । इस अवसर पर सामजिक न्याय विभाग के कला जत्था समूह ने अस्पताल परिसर में नशा मुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर कई गीतों की प्रस्तुति भी दी। आज अस्पताल में आए लगभग 80 लोगों के मानसिक स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग की गई एवं समस्या प्रतीत होने पर मनकक्ष स्टाफ़ द्वारा उपचार और परामर्श प्रदान किया गया ।

बता दें कि भारत सरकार ने सभी के मानसिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से टेली मानसिक सेवाओं की राष्ट्रीय स्तर पर शुरुआत 10 अक्टूबर 2022 से की थी। इन निशुल्क मानसिक स्वास्थ्य परामर्श सेवाओं के अंतर्गत निर्धारित टोल फ्री नम्बर्स पर परीक्षाओं का तनाव, आत्महत्या की सोच, नींद न आने की समस्या, नशे की समस्या, समायोजन सम्बन्धी समस्या, डिप्रेशन, चिंता इत्यादि मानसिक समस्याओं में परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा टेली मानस सेवाओं के वृहद प्रचार के लिए पांच माह (मई से सितम्बर) तक जागरूकता अभियान चलाने का निश्चय किया है।

स्वस्थ मन-स्वस्थ तन अभियान प्रारंभ, मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का उद्देश्य


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News