खरीद-फरोख्त से बनी सरकार को सबक सिखाया जाए : हर्ष यादव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) संकट के बीच 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-election) को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कांग्रेस ने उपचुनाव को लेकर विधानसभा के प्रभारियों की अहम बैठक बुलाई, बैठक में पूर्व मंत्री हर्ष यादव (Former Minister Harsh Yadav) भी शामिल होने पहुंचे। हर्ष यादव बड़ा मलहरा विधानसभा सीट के चुनाव के प्रभारी भी है।

मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने कहा है कि, ‘ये उपचुनाव 15 साल की बीजेपी और 15 महीने की कांग्रेस की सरकार के बीच होना है। मध्यप्रदेश की जनता खरीद-फरोख्त से बनाई गई सरकार को पसंद नहीं कर रही है। और जब चुनाव की तारीख आएगी, तो भाजपा को जनता इसका सबक सिखाएगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News