सूदखोरों का आतंक: जोशी परिवार की बड़ी बेटी ने भी तोड़ा दम, सीहोर में भी त्रस्त युवक ने दी जान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भले ही मध्य प्रदेश मे सरकार सूदखोरों, भूमाफिया के खिलाफ अभियान चलाकर उन पर सख्ती कर रही हो, मगर इसके बावजूद सूदखोरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है, भोपाल मे शुक्रवार को सूदखोरों से परेशान परिवार ने आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसमें  शुक्रवार को दादी और छोटी पोती की मौत के बाद आज शनिवार को बड़ी पोती ने भी दम तोड़ दिया, हसंता खेलता परिवार सूदखोरों की बलि चढ़ गया, और अब पति पत्नी जिंदगी और मौत से जूझ रहे है, संजीव जोशी के पूरे परिवार ने शुक्रवार को अपने दो कुत्तों और चूहे को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर देने के बाद खुद पाँच सदस्यों ने भी जहर खा लिया था, मरने से पहले परिवार ने सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें उन्होंने लिखा की जीना चाहते है मगर सूदखोर जीने नहीं दे रहे, इस दर्दनाक हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अवैध तरीके से सूदखोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सूदखोरों-साहूकारों के मनमाना ब्याज लेने से घटित भोपाल की घटना ह्रदय विदारक और असहनीय है। संजीव जोशी की मां और दोनों बेटियों की मौत होने की सूचना है। सीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अवैध तरीके से सूदखोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सूदखोरों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आपात बैठक बुलाई थी। चौहान ने साहूकारी अधिनियम और अनुसूचित जाति ऋण विनियम प्रावधानों पर भी चर्चा की।

भोपाल में एक परिवार ने पिया जहर, दादी और पोती की मौत, तीन सदस्य जूझ रहे जिंदगी और मौत से

वही शनिवार को सीहोर नगर के गंज इलाके में भी सूदखोरों से त्रस्त एक युवक ने जान दे दी ,जान देने से पहले युवक ने  सुसाइड नोट मे आरोपी का नाम भी लिखा है, मृतक परमानंद उम्र 45 वर्षीय ने भी ट्रेन से कटकर अपनी जीवन लीला समापत कर ली, आत्महत्या के पूर्व परमानंद ने अपने सुसाइड नोट ने 2 सूदखोरों के नाम लिखे जिनसे ट्रस्ट होकर अपनी जान देने का उल्लेख किया गया है परिजनों को सूचना मिलते ही अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई और परिजनों का कहना है सूदखोरों के खिलाफ कार्यवाही की जाए नहीं तो हम शक्कर जाम करेंगे पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शरू कर दी हैसूदखोरों का आतंक: जोशी परिवार की बड़ी बेटी ने भी तोड़ा दम, सीहोर में भी त्रस्त युवक ने दी जान


About Author
Avatar

Harpreet Kaur