भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस विधायकों पर सवाल खड़े किए है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और सुनील सराफ़ ने महिला के साथ बदतमीजी की, यह घटना बेहद शर्मनाक है, मंत्री सारंग ने कहा कि नैना साहनी से सरला मिश्रा कांड तक यह कांग्रेस की संस्कृति रही है, ट्रेन में महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना कांग्रेस की मानसिकता को दिखाती है उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना देश में मप्र की राजनीति को बदनाम करती है, कांग्रेस को दोनों विधायकों को पार्टी से निकालना चाहिये।
यह भी पढ़ें… नशे में धुत कांग्रेस विधायकों का महिला के साथ बदतमीजी का मामला, बोले वीडी शर्मा- नहीं बख्शे जायेगें ऐसे लोग
गौरतलब है कि चलती ट्रेन में महिला यात्री के साथ बदतमीजी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, इस मामलें में बदतमीजी करने वाले कांग्रेस के दो विधायक है, रेवांचल एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला ने विधायक सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा और सुनील सराफ पर अभद्रता के आरोप लगाए हैं, महिला का कहना है कि, शराब के नशे में विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने उसके साथ बदतमीजी की, महिला अकेली अपने 6 माह के बच्चे के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी।