जूते-चप्पल इकठ्ठा कर निगम ने किए ताले में बंद

भोपाल। हजारों बोरी जूते-चप्पल (Shoes and slippers) नगर निगम (Bhopal Municipal council) ने शहरभर से इकठ्ठा किया था। पैदल अपने घरों की तरफ जा रहे श्रमिकों के लिए, लेकिन वो जूते-चप्पल श्रमिकों (Labors) के पैरों में नहीं गए बल्कि कमरे में बोरियों मे भरकर सड़ने के लिए छोड़ दिए गए हैं।

भोपाल नगर निगम ने जरूरतमंद श्रमिकों के लिए शहर की सामाजिक संस्थाओँ के साथ मिलकर अभियान चलाया था। इस अभियान के तहत शहरभर से बड़ी सख्यां में रहवासियों ने जूते-चप्पल दान किए थे, लेकिन वो दान अब कबाड की तरह एक कमरे में पड़ा है।नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इकठ्ठा किया जूता-चप्पल जरूरतमंदों तक पहुंचा दिया गया है और जो बचा है उसे निगम के कर्मचारियों को दे दिया जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News