MP में दंबग-3 की शूटिंग शुरु, सामने आया चुलबुल पांडे का FIRST LOOK

Published on -

भोपाल।

आज से महेश्वर में फिल्म दबंग-3  की शूटिंग शुरु हो गई है।इसके साथ ही फिल्म अभिनेता सलमान खान का चुलबुल पांडे वाला फर्स्ट लुक सामने आ गया है। खुद सलमान खान ने अपने पहले लुक को ट्वीटर पर शेयर  किया है। सीन में सलमान ब्लू कलर की शर्ट पहने और पीछे शर्ट की कॉलर में चश्मा लगाए हुए दिखाई दे रहे है। उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा भी दिखाए दे रहे है। सेट पर किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने की परमिशन नही दी गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।

शूटिंग के लिए यहां नर्मदा घाट और अहिल्या फोर्ट स्थित हेरिटेज होटल को सजाया गया है।दीवारों पर पुरानी खूंटियां, खिड़की, दरवाजे और पुराने जमाने के इलेक्ट्रिक बटन भी हैं। महेश्वर के नर्मदा तट, अहिल्या किला परिसर व अन्य स्थानों पर 7 अप्रैल तक इस फिल्म की शूटिंग होगी। यहां सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं। किसी भी बाहर व्यक्ति को फिल्म सेट में आने की इजाजत नहीं दी गई है। फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा, सलमान खान उनके भाई अरबाज खान सहित बड़े सिने सितारे यहां मौजूद हैं। किले के अंदर बने होटल में परंपरागत निशानियों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।इससे पहले  सुबह सलमान अपने  भाई अरबाज खान और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ इंदौर पहुंचे ।इसके बाद यहां से महेश्वर के लिए रवाना हुए हैं।फिल्म के अधिकांश शॉट महेश्वर में फिल्माए जाएंगें। पुलिस थाने में भी शूटिंग होगी। टाइटल सांग “हुड दबंग दबंग..’ किले व घाट पर शूट होगा। सूत्रों के अनुसार अहिल्येश्वर मंदिर परिसर में सलमान की शादी का दृश्य होगा। सलमान एक चेरिटी करते हुए कई लोगों की शादी कराते भी नजर आएंगे। 

20  दिन रहेंगें सलमान-सोनाक्षी-अरबाज

आज से महेश्वर में फिल्म की शूटिंग शुरु हो गई है, जो सात अप्रैल तक चलने वाली है। इस दौरान सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और मनोज पाहवा समेत फिल्म के तमाम मुख्य कलाकार भी मौजूद रहेंगे। फिलहाल महेश्वर और मांडव में शूटिंग के लिए करीब 20 दिन का शेड्यूल तय किया गया है। इसके लिए सलमान और सोनाक्षी भी 20 दिन तक इंदौर में ही रहेंगे। फिल्म ‘दबंग-3’ की शूटिंग के लिए अभिनेता सलमान खान के लिए अहिल्या फोर्ट स्थित हेरिटेज होटल में खास व्यवस्था और कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। किले के अंदर बने इस होटल में परंपरागत निशानियों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं गई है।

इन शर्तों पर मिली फिल्मी की परमिशन

दबंग-3 फिल्म की 1 से 7 अप्रैल तक शूटिंग नर्मदा घाट व अहिल्या किला परिसर में होगी। अभिनेता सलमान खान, अरबाज खान, सोनाक्षी सिह्ना व प्रभु देवा शूटिंग के लिए यहां आएंगे। लोकसभा चुनाव के चलते 29 शर्तों पर शूटिंग की अनुमति मिली है। एसडीएम ने कहा कि यदि शर्तों का उल्लंघन होता है तो एक घंटे में नोटिस देकर शूटिंग बंद करा दी जाएगी। फिल्म कंपनी असिस्टेंट प्रोड्यूसर मनोज चतुर्वेदी मंगलवार को थाना प्रभारी जगदीश गोयल से मिले। उन्हें समाजसेवी और मीडियाकर्मियों ने धरोहरों के संरक्षण पर बात की। 

दो दिन नही होगी शूटिंग

नर्मदा घाट पर 1 से 7 अप्रैल तक होने वाली दबंग-3 की शूटिंग की अनुमति दो दिन के लिए प्रशासन ने निरस्त कर दी। सलमान खान की इस फिल्म की शूटिंग अब 4 व 5 अप्रैल को नहीं होगी।इसके पीछे कारण अमावस्या है। 5 अप्रैल को भूतड़ी अमावस्या होने से निमाड़-मालवा के बड़ी संख्या में श्रद्धालु 4 अप्रैल की शाम से ही नर्मदा घाट पहुंचने लगेंगे। उनको कोई परेशानी ना हो इसके लिए शूटिंग 2 दिन के लिए निरस्त की गई है। एसडीएम आनंद राजावत ने फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के हर्ष दवे को संशोधित आदेश दिया है। 

MP में दंबग-3 की शूटिंग शुरु, सामने आया चुलबुल पांडे का FIRST LOOK


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News