भोपाल। राज्य सरकार में इन दिनों तबादलों का दौर जारी है, लेकिन कुछ अधिकारी नई जगह ज्वाइन नहीं कर रहे हैं। राज्य शासन ने पिछले दिनों अपर मुख्य सचिव सलीना सिंह को कुटीर एवं ग्रोमोद्योग के हटाकर उच्च शिक्षा विभाग की कमान सौंपी थी, लेकिन उन्होंने अभी तक यह जिम्मेदारी नहीं संभाली। अभी भी नीरज मंडलोई उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव है।
वहीं वित्त विभाग के प्रमुख सचिव मनोज गोविल को वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ द प्रोविडेंट इन्वेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड का दायित्व सौंपा, यह जिम्मेदारी संभालने से गोविल ने इंकार कर दिया है। दरअसल द प्रोविडेंट इन्वेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड के एमडी का दायित्व योजना एवं सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव अनिरुद्ध मुखर्जी के पास था, उन्हें 14 फरवरी को हटा दिया गया।