इन दस्तावेजों के होने पर ही मिलेगा सवर्णों को आरक्षण का लाभ, जल्द करें तैयार

these-document-needed-for-reservation-facility

भोपाल। मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले एक बहु बड़ा दांव चला है। मोदी कैबिनेट ने सवर्णों को आरक्षण देने का फैसला किया है। सराकर आर्थिक आधार पर दस फीसदी आरक्षण देगी। कैबिनेट में इस फैसला पर मुहर लगा दी गई है। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को सरकार संविधान में संशोधन बिल संसद में पास कर सकती है। इस संशोधन के बाद इसका फायदा उनको मिलेगा जिनकी सालाना आय 8 लाख रुपए से कम है। सरकार के इस फैसले का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी कागजात आपके पास होना चाहिए वरना आप इससे वंचित रह सकते हैं।

आरक्षण का लाभ उठाने के लिए आपको आय प्रमाण पत्र दिखाना होगा।आपको बता दें जिन सवर्णों की सालाना आय 8 लाख रुपये से कम है, वही इसका फायदा उठा पाएंगे। इसके अलावा आरक्षण का फायदा उठाने के लिए जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड और पैन कार्ड भी दिखाना होगा। आरक्षण का लाभ उठाने के लिए यही नहीं आधार कार्ड, बैंक पास बुक और इनकम टैक्स रिटर्न भी दिखाना जरूरी होगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News