Bhopal News: राजधानी भोपाल में चोर बेखोफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। शहर में आए दिन हो रही चोरियों से पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठ रहे हैं। ताजा मामला पॉश कालोनी लालघाटी के विजय नगर का है, जहां सप्ताह में दूसरी बार एक ही घर को चोरों ने दूसरी बार निशाना बनाया है। इस बार चोरों ने इलेक्ट्रानिक सामान और नकदी को लेकर फरार हो गए।
पहले भी हो चुकी है चोरी
चोरी का यह मामला लालघाटी के पास विजय नगर कॉलोनी टाटा शोरूम के पीछे रहने वाले सुमित लच्छवानी के घर का है। चोरों ने सात दिन में दूसरी बार अपना निशाना बनाया है। इससे पहले 2 मई को सुमित अपने परिवार के साथ ससुराल गए थे। जब 5 मई को लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था। लाखों के जेवर और 70 हजार नकदी गायब थी। डॉग स्क्वॉड, एसएफएल टीम ने मौके पर मुआयना किया था, लेकिन पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई। वहीं चोरों ने एक बार फिर उसी घर को निशाना बनाया।
थाने में दर्ज करवाई शिकायत
बताया जा रहा है कि सुमित 10 मई को रात 12 बजे ससुराल चले गए थे। सुबह आकर देखा तो एक फिर चोरी की वारदात का पता चला। लच्छवानी ने बताया कि दूसरी बार की चोरी में इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ अन्य सामान एवं नगदी चोरी कर ले गए है, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा दी गई है।
पुलिस कर्मचारियों के कारण हुई चोरी
जिस घर कुछ दिन पहले ही चोरी हुई थी। वहीं, दूसरी बार भी चोरों ने उसे निशाना बनाया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। मौहला पंचायत के पदाधिकारियों और लोगों का कहना है कि रात्रि गश्त नहीं होने और पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही के कारण दो-दो बार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इस मामले में जल्द ही क्षेत्र के लोग पुलिस के आला अधिकारियों से मिलने का मन बना रहे हैं।
पुलिस के हाथ अभी तक नहीं लगे चोर
वहीं, खजूरी थाना क्षेत्र में रहने वाले संतोष जायसवाल के घर 8 मई को चोरों ने धावा बोला था। चोरों ने यहां से हजारों रूपए का माल ले गए हैं। मामले में 9 मई को एफआईआर हुई है। फिलहाल, 11 मई तक पुलिस के हाथ चोर नहीं लगे हैं।
भोपाल से रवि कुमार की रिपोर्ट