मुहूर्त देखकर शादी गार्डनो से दो पहिया वाहन चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार

इनके पास से  3 लाख रुपये क़ीमती 06 मोटर सायकल बरामद की है। थाना खजूरी सड़क भोपाल पुलिस ने रात्रि वाहन चैंकिग के दौरान वाहन चोरी करने वाले इस गिरोह को पकड़ा है।

Avatar
Published on -
BHOPAL NEWS :  भोपाल पुलिस ने मोबाईल पर शादी का मुहूर्त देखकर शादी गार्डनो से दो पहिया वाहन चोरी करने वाले चोरो को गिरफ्तार किया है, इनके पास से  3 लाख रुपये क़ीमती 06 मोटर सायकल बरामद की है। थाना खजूरी सड़क भोपाल पुलिस ने रात्रि वाहन चैंकिग के दौरान वाहन चोरी करने वाले इस गिरोह को पकड़ा है।
घटना का विवरण
थाना खजूरी सडक पुलिस ने रात्रि गस्त के वाहन चैकिंग दौरान बिना नम्बर मोटर सायकिल पर दो संदेही युवकों को देखा, जिन्हे रोकने पर पुलिस को देखकर भागने कि कोशिश करने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद  स्टाफ लोगों की  मदद से घेराबंदी कर रोका गया, युवकों को पकड़कर जब पूछताछ की गई तो सामने आया की युवक चोर थे और मोटरसाइकिल चुराते थे। आरोपी सतीश मेंवाडा पिता बने सिंह मेंवाडा उम्र 19 साल निवासी ग्राम डोडी थाना दोराहा जिला सीहोर और दूसरा आरोपी रोहित पुरविया पिता सुखराम पुरविया उम्र 21 साल निवासी ग्राम डोडी थाना दोराहा जिला सीहोर का है।
शादी में आए लोगों के वाहनों को बनाते थे निशाना 
आरोपी सतीश मेवाड़ा एवं रोहित पुरविया ने बताया की वह मोबाईल पर शादियों का मुहूर्त देखकर शहर के अलग अलग भीड़भाड़ वाले गार्डन पहुंचते थे और फिर यहाँ से भीड़ का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो जाते थे। आरोपियों ने  शगुन गार्डन भौरी से एक मोटरसाइकिल जश्न मैरिज गार्डन बैगराढ कला से एक मोटरसाइकिल, सुंदरवन मैरिज गार्डन लालघाटी भोपाल से 03 मोटरसाइकिल एवं गुलशन मैरिज गार्डन सीहोर से 01 मोटरसाइकिल कुल 06 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। एवं उक्त मोटर साईकलो में से तीन मोटरसाइकिल अलग-अलग लोगो को बेचना बताया। थाना खजूरी सड़क टीम द्वारा आरोपियों के मेमोरेण्डम के आधार पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित से उसके घर से मोटर सायकल क्र MP04YM6951 बरामद की, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News