भोपाल। केंद्रीय जेल भोपाल से एक मिथक जुड़ा है कि इस जेल में एक बार जाने के बाद कोई भी मुख्यमंत्री अपने कुर्सी नहीं बचा पाया है। पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती, बाबूलाल गौर के बार शिवराज सिंह चौहान पर इस मिथक के शिकार हो चुके हैं। अब प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ हैं और विभाग उनसे जेल परिसर में बनी ओपन जेल का उद्घाटन कराना चाहता है। तो क्या इस मिथक को कमलनाथ तोड़ पाएंगे या फिर गृहमंत्री से उद्घाटन कराया जाएगा।
जेल विभाग के अनुसार इसी महीने भोपाल सेंट्रल जेल परिसर में बनी ओपन जेल का उद्घाटन होना है। ओपन जेल में पचास कैंदियों को परिवार के साथ रहने की व्यवस्था की जा रही है। अभी आठ कैदियों के लिए ओपन जेल में घर बनकर तैयार है और विभाग इन्हीं आठ परिवारों के साथ ओपन जेल का उद्घाटन कराना चाहता है। विभाग सीएम कमलनाथ से उद्घाटन कराने की कोशिश कर रहा है। बकायदा इसके लिए उनकी सहमति भी ली जा रही है. उन्हें विभाग उद्घाटन कार्यक्रम में आने का निमंत्रण भी देगा. लेकिन जेल को लेकर बनी मिथक को लेकर ये संभव नहीं लग रहा है. सीएम के साथ विभाग गृहमंत्री बाबा बच्चन को भी कार्यक्रम में बुलाएगा। उल्लेखनीय है कि भोपाल सेंट्रल जेल को लेकर एक मिथक है कि जो भी मुख्यमंत्री जेल परिसर में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए जाते हैं । उनकी कुर्सी चली जाती है या फिर नहीं बचती है। अगली बार वो मुख्यमंत्री भी नहीं बन पाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ था, जब सीएम रहते हुए उमा भारती, बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चौहान जेल परिसर में होने वाले कार्यक्रमों में गए थे।
नौकरी कर पाएंगे कैदी
ओपन जेल में रहने वाले कैदियों भोपाल में ही नौकरी करने का मौक़ा मिलेगा, विभाग ने ये तय किया है कि नौकरी करने के बाद कैदी वापस अपने परिवार के पास ओपन जेल में आ जाएंगे| ओपन जेल में कैदियों के रहने के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। ये अपने रोजगार के दम परिवार का पालन-पोषण करेंगे। कैंपस में उनके लिए अलग-अलग घर बनाए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर मेन गेट पर जेलकर्मी के लिए कमरा भी बनाया गया है। कैंपस में गार्डन के साथ खेलकूद के इंतजाम भी किए गए हैं। जेल प्रशासन ने उन कैदियों को ओपन जेल के लिए चुना है, जिनकी सजा को एक साल बचा है।