सिंधिया को PCC की कमान सौंपने एकजुट हुए कमलनाथ के ये मंत्री-MLA, पार्टी करेगी अंतिम फैसला

This-minister-of-Kamalnath

भोपाल।

लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस में प्रदेश नेतृत्व में बदलाव की मांग तेजी से उठ रही है। प्रदेशाध्यक्ष की कमान सिंधिया को मिले इसके लिए समर्थक मंत्री-विधायक एकजुट हो रहे है।कमलनाथ सरकार में मंत्री इमरती देवी और जीतू पटवारी के बाद प्रद्युम्नसिंह तोमर, तुलसीराम सिलावट, विधायक सुरेश धाकड़ ‘राठखेड़ा” व मुन्नालाल गोयल, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती व हेमंत कटारे, पीसीसी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी भी अब सिंधिया के नाम की वकालत कर रहे है।इधर राहुल के कहने पर सिंधिया मंगलवार को दिल्ली पहुंचे और वेणुगोपाल से भी चर्चा की है जिसके बाद सिंधिया को प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की अटकलें तेज हो गईं। हालांकि बड़े नेताओं का कहना है कि अंतिम निर्णय राहुल गांधी ही लेंगें। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News