रायसेन/भोपाल। दिनेश यादव।
दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने 72 घंटे में बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही 9वें आरोपी का इलाज अस्पताल में जारी है।बता दे कि मामले दो दिन पहले का का है।यहां दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया था, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और करीब पांच लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने आगे की जांच शुरु कर दी है।
![three-killed-in-bloody-conflict-over-land-dispute-in-raisen](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/230920191713_0_Capture.jpg)
ये है पूरा मामला
बीते दिनों रायसेन जिले के बाड़ी थाने के ग्राम डूडादेह में सिंधी एवं बरौआ समाज के बीच जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था। बात इतनी बढ़ गई थी बरौआ समाज के लोगों ने सिंधी समाज के लोगों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसमें दोनों पक्षों की तरफ से एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे। उन्हें बाड़ी अस्पताल लेकर भर्ती करवाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को भोपाल के पॉलीवाल अस्पताल में रेफर किया गया था।इस दौरान रास्ते मे तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। घायलों को सिर, कंधों और रीढ़ मे गंभीर चोटे आई थी, फिलहाल उनका इलाज जारी है। इसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही 72 घंटे के के अंदर पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के निर्देश के बाद ट्रिपल मर्डर के आठों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई को रायसेन कोतवाली पुलिस एवं सहयोग में बम्होरी थाना प्रभारी गिरीश दुबे औबेदुल्लागंज थाने से सब इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने अहम भूमिका निभाई है।
मृतकों के नाम
-राजू पुत्र केवन निवासी गाँव जीला. तह. बाडी़ रायसेन।
-राजा पंजाबी पुत्र माखन निवासी जीला. तह. बाडी़ रायसेन।
-मोहन पुत्र रमेश निवासी रतनपुर बाडी़ रायसेन
ये हुए थे घायल
-रमेश पुत्र खेमन सिंह निवासी चैनपुर बाडी़ रायसेन
-राजा पुत्र जोगेंन्दर निवासी गोडाडेन ..बाडी़ रायसेन
-संजू पुत्र रोशन पंजाबी
– नरेन्द्र पुत्र राजू राय
-राजकुमार पुत्र लखन निवासी.रतनपुर बाड़ी रायसेन