BHOPAL NEWS : जबलपुर शहर की 6वीं बटालियन के पुलिस ट्रेनिंग सेटर में खराब खाने की शिकायत करने और रायफल भूलने पर प्रशिक्षु आरक्षकों को इतना लुढ़काया (फ्रंट रोल) गया कि उन्हें चक्कर आने लगे और वे बेहोश हो गये। इनमें से एक ट्रेनी आरक्षक की हालत ज्यादा ही खराब हो गयी। जिसे आनन-फानन में विक्टोरिया जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा ही है।
आयोग का नोटिस
इस पूरे मामलें के सामने आने के बाद अब अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे है, हालांकि उनका कहना है की रोजाना की तरह ही एक्सरसाइज करवाई गई थी, मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कमांडेन्ट, 6वीं बटालियन, एसएएफ, जबलपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।