Bhopal Train Affected : पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के बीना-गुना रेल खंड के दोहरीकरण के तहत पिपरई गांव, गुनेरुबामोरी, मुंगावली एवं कंजिया स्टेशन पर नॉन इंटर लॉकिंग के कार्य के चलते कुछ ट्रेन प्रभावित है, जिसके कारण बीना-गुना रेल खंड में दोहरीकरण के तहत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के चलते इस मार्ग की कुछ गाड़ियां आंशिक निरस्त एवं कुछ रेगुलेट होकर चलेंगी। पश्चिम मध्य रेल्वे ने कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों को आंशिक निरस्त करने एवं कुछ को रेगुलेट कर (रोक-रोक कर) चलाने का निर्णय लिया गया है।
यह ट्रेन प्रभावित रहेंगी
गाड़ी संख्या 01884/01883 ग्वालियर-बीना-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2023 तक ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के मध्य चलेंगी तथा गुना-बीना-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगी 25 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 11603/11604 कोटा-बीना-कोटा एक्सप्रेस कोटा-गुना-कोटा के मध्य चलेगी तथा गुना-बीना-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगी
रेगुलेट कर चलाई जाने वाली गाड़ियां
25 दिसंबर से 4 जनवरी 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस तथा 24 दिसंबर से 3 जनवरी 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस बीना-गुना रेल खण्ड में 50 मिनट रेगुलेट (रोक-रोक कर) कर चलाई जा सकती हैं।
सूबेदारगंज-सिकंदराबाद-सूबेदारगंज के मध्य चलेगी 9-9 ट्रिप
गाड़ी संख्या 04121/04122 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया। यह भोपाल मंडल के बीना, भोपाल, इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।