कोहरे ने फिर रोकी ट्रेनो की रफ्तार, 8 घंटे तक की देरी से आ रही गाडि़यां

Published on -

भोपाल। कोहरे की वजह से ट्रेनों का लेट आने का सिलसिल एक बार फिर शुरू हो गया है। पिछले तीन चार दिनों तक रेल यात्रियों इस समस्यां से राहत थी। लेकिन अब फिर से ट्रेनें कोहरे की वजह से लेट होने लगी है। शनिवार को दिल्ली से भोपाल आने वाली करीब दो दर्जन से अधिक ट्रेनें करीब नौ घंटे तक की देर से पहुंची। जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसमें जहां श्रीधाम एक्सप्रेस 8:47 घंटे की देरी से आई। इस ट्रेनें के इतने लेट होने के चलते रेलवे की ओर से वापसी में गाड़ी संख्या12192 श्रीधाम एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 04.15 घंटे री- शेड्यूल होकर चलाई। इस वजह से यह ट्रेन भोपाल मंडल सहित अन्य सभी स्टेशन पर इतनी देरी से ही आएगी। इसी तरह पुष्पक एक्सप्रेस 7 घंटे 50 मिनट,तो जीटी एक्सप्रेस 7 घंटे 33 मिनट की देरी से पहुंची।

यह ट्रेनें पहुंची देरी से

श्रीधाम एक्सप्रेस 8.47 घंटे

पुष्पक एक्सप्रेस 7.50 घंटे

जीटी एक्सप्रेस 7.33 घंटे

तेलंगाना एक्सप्रेस 6.49 घंटे

कुशीनगर एक्सप्रेस 3.49 घंटे

अमृतसर नांदेड 4.54 घंटे

कर्नाटक एक्सप्रेस 6.26 घंटे

मालवा एक्सप्रेस 5.38 घंटे

तमिलनाडु एक्सप्रेस 5.50 घंटे

भोपाल एक्सप्रेस 6.56 घंटे

दक्षिण एक्सप्रेस 5.36 घंटे

श्रीगंगानगर-नांदेड एक्सप्रेस 3.40

अमृतसर एक्सप्रेस 4.53 घंटे

गोरखपुर-एलटीटी 3.02 घंटे

पंजाब मेल 1.05 घंटे

शताब्दी एक्सप्रेस 0.47 मिनट

जोधपुर-भोपाल 1.40 घंटे

कामायानी एक्सप्रेस 1.45 घंटे


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News