MP Transfer 2023 : प्रदेश में तबादले का दौर जारी है। लगातार आईएएस आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है। जिसमें 9 जिले के राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। तत्काल प्रभाव से उन्हें नवीन पदभार ग्रहण करना होगा।
सामान्य प्रशासन विभाग, भोपाल द्वारा जारी आदेश के तहत 8 से 10 जनवरी 2023 तक इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन और 11और 12 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन में कार्य सुविधा की दृष्टि से राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को 5 से 12 जनवरी तक इंदौर के कार्यालय कलेक्टर में अटैच किया गया है।

इन्हें मिली नवीन पदस्थापना
जिन अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति दी गई है। उसमें संयुक्त कलेक्टर आगर मालवा सोहन कनाश के अलावा संयुक्त कलेक्टर मंदसौर, बिहारी सिंह, डिप्टी कलेक्टर शाजापुर, अजीत कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर शाजापुर, नरेंद्र नाथ पांडे, संयुक्त कलेक्टर उज्जैन, कैलाश चंद्र ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर नीमच, पवन बारियां, डिप्टी कलेक्टर रतलाम, मनीषा वास्कले, डिप्टी कलेक्टर बड़वानी, जितेंद्र कुमार पटेल, डिप्टी कलेक्टर उज्जैन, आशुतोष गोस्वामी को प्रतिनियुक्ति की गई है।
सहायक ग्रेड 3 के तबादले
इसके अलावा सहायक ग्रेड 3 नीरज कुमार वैश्य को अनुसूचित जाति कल्याण विभाग से मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा गया है। उनकी जगह पर भोपाल गैस त्रासदी राहत और पुनर्वास विभाग से दीप सिंह राजपूत को अनुसूचित जाति कल्याण विभाग में नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।
यहां देखें लिस्ट
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”400994″ /]
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”400995″ /]