आईएएस अधिकारियों के तबादले

Published on -

भोपाल| राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2 अधिकारी की नवीन पद-स्थापना की है।  फैज अहमद किदवई, प्रबंध संचालक कृषि विपणन बोर्ड-सह-आयुक्त मण्डी को सचिव म.प्र. शासन पदस्थ किया गया है। इसी तरह अशोक कुमार वर्मा, प्रबंध संचालक, म.प्र वेयर हाऊसिंग और सदस्य सचिव म.प्र राज्य खाद्य आयोग भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक, कृषि विपणन बोर्ड-सह-आयुक्त, मण्डी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

MP

आईएएस अधिकारियों के तबादले


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News