आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर, एडीजी इधर से उधर

Published on -

भोपाल। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये हैं| ADG शैलेष सिंह को सेंट्रल डेपुटेशन से लौटने पर ADG चयन,भर्ती पीएचक्यू भोपाल बनाया गया है। गृह विभाग व्दारा आज बुधवार शाम को जारी तबादला सूची के मुताबिक राजेन्द्र कुमार मिश्रा ADG चयन,भर्ती पीएचक्यू भोपाल को ADG को-अॅापरेटिव फ्रॅाड, लोक सेवा गारंटी और आरटीआई पीएचक्यू भोपाल पोस्ट किया गया है। जीपी सिंह ADG को-ऑपरेटिव फ्रॅाड, लोक सेवा गारंटी और आरटीआई पीएचक्यू भोपाल और अतरिक्त प्रभार नक्सल विरोधी अभियान अब सिर्फ नक्सल विरोधी अभियान की कमान सभालेगें।

 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर, एडीजी इधर से उधर


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News