भोपाल| मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस सरकार सबसे ज्यादा तबादलों को लेकर सुर्ख़ियों में रही है| एक ही अधिकारी कर्मचारी का कई बार तबादला होने के चलते बीजेपी ने सरकार पर तबादला उद्योग चलाने के आरोप लगाए थे| पिछले सात-आठ माह में सैंकड़ों तबादला सूची जारी हो चुकी है| तबादले की हड़बड़ी में कई चूक भी हुई और सरकार ने एक सरपंच का भी तबादला कर दिया|
दरअसल, तबादला का मुद्दा विधानसभा के मानसून सत्र में गूंजा| सदन में बजट पर चर्चा करते हुए देवतालाब से बीजेपी विधायक गिरीश गौतम ने कमलनाथ सरकार पर तबादलों को लेकर कटाक्ष किया| उन्होंने मंतियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि तबादलों में इतने व्यस्त हुए कि सरपंच का ही तबादला कर दिया| विधायक ने सदन में जिला पंचायत रीवा के पांच जुलाई के आदेश का जिक्र करते हुए तबादलों में हुई गड़बड़ियों का खुलासा किया |
![transfer-of-sarpanch-instead-of-panchayat-secretary-mla-girish-gautam-raised-question-in-assembly-](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/121720191159_0_transferr.jpg)
विधायक ने कहा कि रीवा जिले के ग्राम पंचायत शिवपुरवा की प्रभारी सचिव विभा दिवेदी की बजाय सरपंच बिहारी लाल पटेल का ही तबादला कर दिया| वहीं ग्राम पंचायत देवरी शिवमंगल के सचिव दिग्विजय सिंह को बहरा भेज दिया, जबकि वहाँ जयप्रकाश सिंह पहले से कार्यरत हैं|