दिव्यांगों को मिलेगी अब ये सुविधा, परिवहन आयुक्त ने दिए निर्देश

Published on -

भोपाल। मध्य प्रदेश में दिव्यांगों को यात्रा के दौरान कई तरह ही समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यात्री बसों में भीड़ होने के कारण अकसर उन्हें खड़े होकर ही यात्रा करना पड़ती है। लेकिन अब परिवहन विभाग ने हर यात्री वाहन में कम से कम 5 सीटें दिव्यांग यात्रियों के लिए सुरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। 

जानकारी के अनुसार शनिवार को परिवहन आयुक्त डॉ शैलेंद्र श्रीवास्तव ने निर्देश दिए गए हैं कि हर यात्री वाहन में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 5 सीटें सुरक्षित रखी जाएं। जिससे उन्हें यात्रा करने में किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। आदेश में कहा गया है कि 10 मार्च 2019 तक सभी वाहन मालिक अपने वाहनों में इस निर्देश के अनुसार सुविधा मुहैया कराने सुनिश्चित करें। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News