मप्र की सियासत में ‘शायरी’ का तड़का, कौन आया हमदर्द बनकर, रह गया राहज़न बनकर.?

भोपाल|रविंद्र सिंह राजपूत| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 15 साल बाद सत्ता में लौटी कांग्रेस (Congress) की सरकार जाने के 100 दिन पूरे हो गए हैं| इस दौरान भाजपा (BJP) और कांग्रेस में जमकर वार पलटवार का दौर जारी रहा| अब प्रदेश की सियासत में ‘शायरी’ का तड़का लग गया है| मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi) के एक शायराना ट्वीट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने शायराना अंदाज में ही पलटवार किया| इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने भी शायरी का तड़का लगाते हुए शायराना जवाब दिया| अब लोग इन शायरियों के अर्थ खोजने में जुटे हुए हैं| मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मची हलचल के बीच शिवराज का शायराना अंदाज चर्चा में है|

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम दिए संबोधन पर राहुल गाँधी ने ट्वीट किया| इस ट्वीट में उन्होंने लिखा ‘तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि क़ाफ़िला कैसे लुटा, मुझे रहज़नों से गिला तो है, पर तेरी रहबरी का सवाल है’। राहुल गाँधी के इस ट्वीट पर शिवराज सिंह चौहान ने शायराना ट्वीट कर पलटवार किया| उन्होंने लिखा ‘यूं ही दिल खोलकर आप बात करें, कभी अपनों से भी सवाल करें। आपको रहज़नों से गिला है तो, ‘अपने यार रहज़नों’ से आप कुछ तो सवाल करें’।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News