‘ओपन बुक प्रणाली’ से होंगी UG और PG की परीक्षाएं, सितम्बर में एग्जाम-अक्टूबर में रिजल्ट

भोपाल| कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच कॉलेज छात्रों को लेकर शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने बड़ा फैसला किया है| स्नातक अंतिम वर्ष (Under Graduation) एवं स्नातकोत्तर (Post Graduation) चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए कोरोना के संक्रमण से बचाव एवं शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए उनकी परीक्षाएं निवास में ही रहकर ‘ओपन बुक प्रणाली’ से करवाई जाएंगी। वहीं स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को पिछले वर्ष के परीक्षा परिणाम तथा वर्तमान सत्र के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। यानी उन्हें जनरल प्रमोशन दिया गया है|

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देने पर उनकी फायनल डिग्री पर हमेशा सवाल उठाये जाते हैं, इसलिये ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है। स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को उनके लॉगिन आईडी तथा निर्धारित वेबसाइट पर प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाये जाएंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News