उमा का सिस्टम पर पत्थर, बीजेपी ने पल्ला झाड़ा, कांग्रेस ने की अनोखी मांग

भोपाल, हरप्रीत कौर रीन। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का भोपाल में एक शराब की दुकान पर पत्थर फेंकते वीडियो वायरल हो रहा है। खुद उमा ने शराबबंदी के खिलाफ अपने अभियान की ट्वीट करके पुष्टि की है। उमा के इस कदम को पार्टी ने जहां उनका निजी कदम बताया है वहीं कांग्रेस ने गृहमंत्री से ऐसे ही कदम उठाने की अनुमति मांगी है।

यह भी पढ़ें… सास से विवाद से नाराज दामाद ने किया 8 साल के साले का अपहरण

शराबबंदी के खिलाफ काफी लंबे समय से मुखर चल रही उमा भारती का रौद्र रूप रविवार को सामने आया। उमा भारती बीएचईएल इलाके भोपाल में पहुंची और वहां पर एक शराब की दुकान पर पत्थर मार कर बोतले फोड़ दी। इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया “बरखेड़ा पठानी, आजाद नगर, बीएचईएल भोपाल, यहां मजदूरों की बस्ती में शराब की दुकानों की संख्या है जो कि एक बड़े आहाते में लोगों को शराब परोसते हैं। मजदूरों की बस्ती है। पास में मंदिर छोटे बच्चों के स्कूल हैं। जब लड़कियां और महिलाएं छतों पर खड़ी होती हैं तो शराब पिए लोग उनकी तरफ मुंह करके लघुशंका करने के लिए खड़े होकर उन को लज्जित करते हैं। मजदूरों की पूरी कमाई इन दुकानों में फूँक जाती है। यहां के निवासियों और महिलाओं ने आपत्तियां की, विरोध में धरने दिए क्योंकि यह दुकान सरकारी नीति के खिलाफ है। इसलिए प्रशासन ने हर बार बंद करने का आश्वासन दिया लेकिन कई साल हो गए यह नहीं हो पाया। आज मैंने प्रशासन को 1 हफ्ते के अंदर दुकान अहाता बंद करने की चेतावनी दी है।”


About Author
Avatar

Harpreet Kaur