भोपाल के कजलीखेड़ा में निर्माणाधीन पुल की मिट्टी धँसी, दो मजदूर दबे

Bhopal- Soil subsidence in Bhopal’s Kajlikheda : भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है,यहाँ कोलार के कजली खेड़ा इलाके में मिट्टी धसने से दो मजदूर दब गए है, पुल निर्माण के दौरान यह हादसा हुआ है, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगो की मदद से मिट्टी में दबे मजदूरों को निकाला, दोनों मजदूर घायल है, दोनों मजदूरों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, कोलार थाना क्षेत्र का यह मामला है।

मचा हड़कंप 
बताया जा रहा है कि जैसे ही घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई जैसे ही मिट्टी धँसी फौरन मौके पर काम कर रहे मजदूरों ने मिट्टी में दबे साथी मजदूरों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया, दोनों को सकुशल निकाला गया, घायलों को उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, इसमें 19 साल का मजदूर कैलाश बैगा पिता भूखन बैगा है वही दूसरा 40 साल का मजदूर राकेश विश्वकर्मा पिता बैजनाथ विश्वकर्मा है, दोनों मजदूर उमरिया के रहने वाले है और भोपाल में मजदूरी करते है,  पुलिस के पिलर के लिए लोहा बांधा जा रहा था कि तभी यह हादसा हो गया, बताया जा रहा है कि आज शाम 4 बजे विधायक रामेश्वर शर्मा कोलार सिक्स लेन का दौरा करने वाले थे जिसके चलते सभी अधिकारी सिक्स लेन पर मौजूद थे, जैसे ही मिट्टी धँसने की घटना की जानकारी अधिकारियों को मिली, वह फौरन घटनास्थल पर पहुँच गए। पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News