Bhopal News : सूडान में व्यापारिक काम से गए जयंत बुधवार की रात को दिल्ली एयरपोर्ट पर सकुशल पहुंचा था। बता दें कि दिल्ली में कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद वह गुरुवार सुबह फ्लाइट से भोपाल पहुंचे, जहां घरवालों ने उनका स्वागत किया। घर पहुंचते ही उनके परिवार में खुशी का माहौल छा गया। वहीं, परिजनों ने जयंत की घर वापसी के बाद केंद्र सरकार को आभार व्यक्त किया है।
My Heartiest Thanks to @narendramodi @ChouhanShivraj @PMOIndia @DrSJaishankar @OfficeOfKNath @digvijaya_28 @rameshwar4111 for safe evacuation of my brother & other indians also praying for other indian’s evacuation. Also pray for end of war in sudan
— Vanshika Kewlani (@vanshika2113) April 27, 2023
ऑपरेशन कावेरी के तहत लाया गया वापस
दरअसल, सूडान में सेना और एक अर्धसैनिक समूह के बीच चल रही लड़ाई के दौरान मध्यप्रदेश के दो युवक पिछले काफी दिनों से वहां फंसे हुए थे जिन्हें भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन कावेरी के तहत, सूडान से लाया वापस भारत लाया जा रहा है। जिनमें से एक खंडवा का रहने वाला है और दूसरा जयंत जो भोपाल का निवासी है।
भोपाल से रवि कुमार की रिपोर्ट