केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दिखाई, भोपाल रेलवे स्टेशन से राज्यरानी को हरी झंडी

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज भोपाल रेलवे स्टेशन से भोपाल-दमोह राज्यरानी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शनिवार को भोपाल रेलवे स्टेशन से भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस, स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कोरोना के दौरान करीब डेढ़ वर्ष से यह ट्रेन नहीं चलाई जा रही थी, जिसे फिर से बहाल किया गया है।

आखिर क्यों कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने उपचुनाव में निर्वाचन आयोग से “एटीएम” ही सील करने की कर डाली मांग

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्रेन के पुनः संचालन पर रेलवे को बधाई देते हुए कहा कि राज्यरानी एक्सप्रेस काम के सिलसिले में प्रतिदिन राजधानी भोपाल आने वाले निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए जीवन रेखा से कम नहीं है। मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने लोगों से कोरोना संक्रमण को लेकर जरूरी उपाय अपनाते रहने की अपील करते हुए कहा कि अभी संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। केंद्रीय मंत्री ने कोरोना काल में ऑक्सीजन सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं समय पर पहुंचाने में रेलवे प्रशंसा की। भोपाल रेल मंडल के डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने कार्यक्रम में समय देने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री पटेल का आभार व्यक्त किया।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News