शपथ के बाद पीसीसी में होगी अनौपचारिक कैबिनेट बैठक, ये होंगे विधानसभा अध्यक्ष

Avatar
Published on -
unofficial-cabinet-meeting-will-be-in-pcc

भोपाल। मंत्री परिषद की शपथ के बाद पहली अनौपचारिक कैबिनेट बैठक आज शाम 5 प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में की जाएगी। वहीं, कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा स्पीकर के नाम पर भी चर्चा कर सहमति जतादी है। नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव सीट से चौथी बार विधायक बने एनपी प्रजापति विधानसभा अध्यक्ष होंगे। इस पद के लिए गोविंद सिंह और विजयलक्ष्मी साधौ का नाम चर्चा में था, लेकिन दोनों के इनकार करने के बाद प्रजापति के नाम पर मुहर लगी। प्रजापति संसदीय मामलों के अच्छे जानकार माने जाते हैं। वे दिग्विजय शासन में ऊर्जा मंत्री भी रहे।

गौरतलब है कि मंगलवार को राजभवन में मंत्री परिषद का शपथ समारोह होने वाला है। इसके लिए प्रदेश भर से कांग्रेस विधायकों और समर्थकों का राजधानी में जमावड़ा लगा है। राजभवन में दोपहर तीन से चार बजे के बीच राज्यपाल आनंदी बैन पटेल सभी को शपथ दिलाएंगी। शपथ के लिए कांग्रेस नेता भोपाल में ही डेरा डाले हुए हैं।  मंत्री बनने की दौड़ में शामिल विधायक टकटकी लगाए रात भर बैठे रहे, कुछ को उनके नेताओं से सूचना प्राप्त हो गई तो सुबह दस बजे के बाद कई विधायकों को फ़ोन पर न्योता मिला है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News