���ेट्रो प्रोजेक्ट का MOU अभी साइन नही हुआ, सीएम से चर्चा के बाद लेंगें फैसला: जयवर्धन

Published on -

भोपाल।

तेलुगु सांस्कृतिक परिषद द्वारा लिंक रोड नंबर 2 शिवाजी नगर स्थित परिषद प्रांगण, शारदा देवी नवीन मंदिर में आज मां शारदा की  प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्मपन्न हुआ। इसके बाद माता का अलंकरण किया जाएगा। इस महोत्सव के आखरी दिन मां शारदा मंदिर नगरीय प्रसाशन मंत्री जयवर्धन सिंह मां शारदा की पूजा करने तेलुगु मंदिर पहुंचे।यहां उन्होंने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की, इस दौरान समाज के लोगों ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया ।

MP

इस दौरान मीडिया से चर्चा करने के दौरान जयवर्धन ने कई मुद्दों पर चर्चा की। भोपाल-इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा तैयारी चल रही है, लेकिन अभी तक एमओयू साइन नही हुआ है। मुख्यमंत्री कमलनाथ से इस संबध मे चर्चा की गई है। इस मामले में उनको सबसे ज्यादा ज्ञान है, वो जो कहेंगे स्वीकार होगा। जल्द ही इस मामले मे उचित ही निर्णय लिया जाएगा। वही मंत्री मंडल विस्तार को लेकर कहा कि यह हाईकमान पर निर्भर करता है, अंतिम फैसला उन्ही का होगा।

बता दे कि तेलुगु सांस्कृत��क परिषद द्वारा लिंक रोड नंबर 2 शिवाजी नगर स्थित परिषद प्रांगण, शारदा देवी नवीन मंदिर में 13 से 16 जून तक पुन: प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया गया था।  मंदिर का गुरुवार शाम शुभ मुहूर्त में पुन: प्रतिष्ठा समारोह प्रारंभ हुआ था। दक्षिण भारतीय भक्ति संगीत व मंत्रोच्चार के बीच पंडितों द्वारा अखंड दीप स्थापना, अंकुरारोपण व भगवत प्रार्थना के साथ ही विश्वसेन आराधना भी की गई। शुक्रवार को पुण्याहम, वास्तु पूजा समेत कई अन्य विधान हुए। कलश शोभायात्रा भी निकाली गई। शाम को अग्नि मंथन के बाद हवन हुआ। चार दिवसीय समारोह के लिए मंदिर को आकृषक रूप से सजाया गया है। वर्ष 1980 में बने इस मंदिर का नवीनीकरण कर इसे दक्षिण भारत के शृंगेरी मंदिर की शैली में निर्मित किया है। मां शारदा देवी की प्रतिमा की नए मंदिर में पुन: प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।      


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News