हॉटस्पॉट बना वल्लभ भवन, 10वां पॉजिटिव मिला, कर्मचारी संघ ने की यह मांग

भोपाल| राजधानी भोपाल (Bhopal) में कोरोना (Corona) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वहीं मंत्रालय के वल्लभ भवन पर लगातार खतरा मंडरा रहा है| वल्लभ भवन के क्रमांक-2 में आज 10 वां कोरोना पाज़ीटिव डिटेक्ट हुआ है। पूरे मंत्रालय में अभी तक पाये गये 10 पाज़िटिव में से 9 पाज़िटिव केवल वल्लभ भवन क्रमांक-2 में पाये गये हैं। इस तरह वल्लभ भवन क्रमांक-2 कोरोना का हॉट स्पाट बनता जा रहा है। मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने मांग की है कि कुछ दिनों के लिए क्रमांक-2 को बंद किया जाए| साथ ही एक फीवर क्लीनिक खोली जाए|

इंजी सुधीर नायक,अध्यक्ष, मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने बताया कि आज गृह विभाग में पदस्थ एक उप सचिव की घंटी पर तैनात एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एम्स में पाज़िटिव पाये गये हैं। उन्हें एम्स में भर्ती कर लिया गया है। कुछ दिन पूर्व इन्हीं उपसचिव के पीए सागर में पाज़ीटिव पाए गए थे और उनका बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में उपचार चल रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News