VIDEO: सड़कों पर उतरी नर्सिंग छात्राएं, की ये मांग

Published on -

भोपाल।  प्रदेश की एएनएम की छात्राओंं ने अब कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छात्राएं सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ धरने पर बैठकर प्रदर्शन कर रही है।राजधानी भोपाल के नीलम पार्क में सैकड़ों की तादाद मे छात्राएं प्रदर्शन कर रही है। छात्राओं का आरोप है कि पिछली सरकार की अनदेखी से 2200 छात्राएं बेरोजगार हुई है।जो रवैया छात्राओं के प्रति शिवराज सरकार का था वही अब कमलनाथ सरकार का भी है। रोजगार को लेकर कमलनाथ और शिवराज की सोच बिल्कुल एक जैसी है। छात्राओं की मांग है कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग में पोस्टिंग दी जाए नही तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगी। पार्क में बैठकर छात्राएं लगातार सरकार के खिलाफ और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रही है, लेकिन अब तक किसी भी मंत्री -विधायक ने उनकी सुध नही ली है। बता दे कि जो छात्राएं विरोध कर रही है वे 2015-17 की पास आउट है, जिसकी परीक्षा व्यापमंं द्वारा करवाई गई थी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News