‘वी मिस यू धोनी’ पर Virat Kohli का रिस्पॉन्स जीत रहा लोगों का दिल, आप भी देखें वीडियो

Gaurav Sharma
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कैप्टन (Former Captain) महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni), जिन्हें लोग कैप्टन कूल (Captain Cool) के नाम से ज्यादा जानते है उन्होंने अपने रिटायरमेंट (Retirement) का ऐलान 15 अगस्त यानी कि स्वतंत्रता दिवस के दिन किया था, जिसने क्रिकेट फैंस (Cricket Fans) को काफी दुखी कर दिया था।

महीने बीत जाने के बाद भी क्रिकेट फैंस महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को भूल नहीं पा रहे हैं और उन्हें फील्ड (Cricket Feild) पर काफी मिस (Miss) कर रहे हैं। वहीं सिर्फ क्रिकेट लवर्स ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी उन्हें मिस कर रहे हैं। विराट कोहली (Virat Kohli), महेंद्र सिंह (Mahendra Singh Dhoni) को कितना मिस कर रहे है उसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ऑडियंस द्वारा “वी मिस यू धोनी” (We Miss You Dhoni) पर “मी टू” (Me TOO) की प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए है।

Continue Reading

About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।