भोपाल,रवि नाथानी। हर घर नल-जल योजना में हुजूर विधानसभा क्षेत्र के 76 गांवों की डेढ़ लाख की आबादी को 24 महीने में चार इमली के पॉश इलाके की तरह पानी मिलने लगेगा। 91 करोड़ की लागत से यह योजना जमीन पर उतरेगी।
योजना को लेकर शुक्रवार को विधायक रामेश्वर शर्मा (MLA Rameshwar Sharma) ने मीडिया से बात की। शर्मा ने बताया कि केरवा डेम से पाइप लाइनों के जरिये 76 गाँवो के हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा, जिसके लिए 4.86 एमसीएम पानी रिजर्व किया गया हे। केन्द्र सरकार के जल जीवन मिशन एवं मध्यप्रदेश सरकार के अंशदान से यह पैसा खर्चा किया जाएगा । योजना के दायरे में आने वाले ज्यादातर वह गांव है, बारिश में जिनसे हमारे जल स्रोतों में पानी आता है। वहां की फसल नष्ट भी होती है, लेकिन वहीं पानी को तरसते हैं। टैंकरों के जरिये पानी सप्लाई होता है।
काम हुआ, लेकिन कारगर नहीं
ऐसा नहीं है कि इन क्षेत्रों में पेय जल को लेकर कोई काम नहीं हुआ परंतु वॉटर लेवल नीचे चले जाने से इन गाँवो की पेय जल योजना बंद हो जाती है । उक्त गाँवो के नागरिक विगत 4 दशक से पेय जल समस्या से जूझ रहे थे । इन क्षेत्रों की मुख्यमंत्री नल जल योजना की उपलब्ध पानी की टंकियों एवं अन्य संसाधनों को जोड़ते हुए केरवा ग्राम जलापूर्ति योजना बनायी गयी है ।
असंभव लग रहा था पहले
अधिकारियों ने केरवा के जो आंकड़ सामने रखे थे, उससे ऐसा लगा था कि शायद गांव को पानी देना असंभव होगा। बारीकी से विचार करने पर नगर निगम भोपाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग एवं जल जीवन मिशन के अधिकारियों ने अध्ययन कर केरवा से जल आवंटन की बात कही।