भोपाल। मध्य प्रदेश में मौमस ने एक बार फिर यू टर्न लिया है। कुछ दिन तीखी गर्मी से लोगों को राहत मिली थी। लेकिन बुधवार को पारा एक बार फिर चढ़ा और गर्मी के तेवर से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम ने तीखे तेवर एक बार फिर दिखाने शुरू कर दिए हैं। राजधानी भोपाल में दोपहर के बाद हल्के बादल छाये, इसके बावजूद मंगलवार की तुलना में अधिकतम तापमान करीब डेढ डिग्री बढकर 41 . 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। यह सामान्य से 1.1 डिग्री ज्यादा है। वहीं न्यूनतम 25.8 है, जो सामान्य है।
43.4 डिग्री के साथ दमोह प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। खरगौन और नौगांव में 43 तथा खजुराहो में अधिकतम तापमान 42.8 दर्ज हुआ। इन शहरों में गर्म हवाएं चल रही है और लू के हालात बन गये है।मध्यप्रदेश के आसपास अब कोई नया सिस्टम नहीं है। अगले कुछ दिन तापमान के बढने का सिलसिला जारी रहेगा। अगले चौबीस घंटों में प्रदेश में अधिकांश स्थलों पर मौसम शुष्क रहेगा। केवल ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में कहीं कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। भोपाल और आसपास के इलाकों में मौमस साफ रहने एवं शुष्क रहने की संभावना है।