भोपाल। मध्यप्रदेश में उत्तरी सर्द हवाएं चलने से ठंड का दौर जारी है। प्रदेश में शनिवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रीवा, सीधी एवं उमरिया में रिकार्ड किया गया। राजधानी भोपाल आज अधिकतम तापमान कल की तुलना में मामूली 0़ 3 गिरकर 24़ 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, यह सामान्य से एक डिग्री कम, जबकि न्यूनतम कल के मुकाबले 2़ 8 डिग्री बढक़र 9़ 2 डिग्री अंकित हुआ। हालांकि सामान्य से यह भी एक डिग्री कम है।
अगले चौबीस घंटे के दौरान भोपाल में पारा कुछ चढऩे का अनुमान है। इसी के साथ पश्चिमी विक्षोभ का असर 28 जनवरी को भोपाल सहित पूरे प्रदेश में कहीं कहीं हो सकता है। इस दौरान हल्की वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।