भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बने सिस्टम के कमजोर पड़ने के कारण आज अधिकांश स्थानों पर मौसम (weather) शुष्क रहा। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में बादल छटेंगे और हवा से नमी कम होगी।
ये भी देखिये – Session Court का अहम फैसला, नकली गुटखा बनाने वाले को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
गुरूवार को प्रदेश में दिन के तामपान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं रात में 19 डिग्री का अनुमान है। पिछले 24 घंटों में रीवा एवं भोपाल संभाग के जिलों में कहीं कहीं बारिश दर्ज की गई, शेष संभागों में मौसम सूखा रहा। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 39 डिग्री खरगोन एवं होशंगाबाद में दर्ज किया गया। प्रदेश में 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है और आने वाले दो दिनों में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में बढ़ोत्तरी का अनुमान है।