आईएएस अफसरों के लिये ये क्या लिख गये गोपाल भार्गव

भोपाल।इन दिनों मध्यप्रदेश की राजनीति में बयानबाजी का दौर तेजी से चल रहा है। नेता मर्यादा लांघ कर बयान दे रहे है। अब भाजपा के दिग्गज नेता और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने आईएएस अफसरो के लिए फेसबुक पर पोस्ट कर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। भार्गव ने पोस्ट में लिखा है कि ब्यावरा राजगढ़ की घटना को लेकर आजकल प्रदेश के कुछ आईएएस अफसरों के मन में , कथन में और लेखन में भारी अकुलाहट है। मैंने अपने 40 वर्षं के राजनीतिक जीवन में देखा है कि सरकार किसी की भी रही हो यही अधिकारी मुख्यमंत्री और रसूखदार मंत्रियों के यहां उनके दरवाजे और दरबार में मनचाही पदस्थापना पाने के लिए दरबारी बनकर बैठे रहते हैं।वही उन्होंने सभी अफसरों को सलाह देते हुए लिखा है कि मेरी आप सभी देवपुरुषों को एक सलाह है कि आप कमलनाथ जी और उनकी सरकार की शान में 1-1 चालीसा लिखें। जिस देवपुरुष का चालीसा प्रदेश के बुद्धिजीवियों और साहित्यकारों को पसंद आएगा मैं उस देवपुरुष का अपनी ओर से नागरिक अभिनंदन करूंगा ।

दरअसल नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने फेसबुक पर पोस्ट लिखी है। जिसमें देवपुरुष जैसे शब्दों का प्रयोग कर जमकर तीखें वार किए है। भार्गव ने पोस्ट में लिखा है कि ब्यावरा राजगढ़ की घटना को लेकर आजकल प्रदेश के कुछ आईएएस अफसरों के मन में , कथन में और लेखन में भारी अकुलाहट है। पिछड़ा वर्ग के एक पूर्व मंत्री श्री बद्रीलाल यादव द्वारा कहे गए कथन या भाषण से “एलीट वर्ग” घायल है। इस वर्ग को देवताओं ने भारतवर्ष की जनता के लिए विशेष प्रसाद के रूप में दिया है, इसलिए वह ऐसे कवच कुंडल धारण किए हैं जिन पर डॉक्टर भीमराव जी अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान और आईपीसी, सीआरपीसी के विधानों का कोई असर नहीं होता । उनकी नजर में सभी राजनीतिक व्यक्ति डाकू है और वह स्वयं में “देव पुरुष” हैं ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News