जब गधे लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने निकले युवा कांग्रेसी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल में सोमवार को युवा कांग्रेस ने गधों के साथ प्रदर्शन किया, दरअसल युवा कांग्रेस कार्यकर्ता व्यापमं में गड़बड़ी का विरोध जता रहे थे, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय के सामने एकत्रित हुए और साथ में गधों को लेकर व्यापमं की तरफ़ बढ़ने लगे लेकिन उससे पहले ही उन्हे पुलिस ने रोक लिया, हालांकि प्रदर्शन के दौरान जहां एक तरफ़ युवा काँग्रेसियों ने जमकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की वही दूसरी तरफ़ कार्यकर्ताओ ने गधे को च्यवनप्राश खिलाया।

यह भी पढ़ें… खरगोन उपद्रव : कांग्रेस ने गठित की 5 सदस्यीय कमेटी

हाल ही में व्यापमं की परीक्षा का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद से सियासी बयानबाजी का दौर जारी है, एक तरफ़ इस मामलें में मुख्यमंत्री के ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम ने कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा और ह्विसल ब्लोअर डॉ आनंद राय के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है वही अब इस मामलें में युवा कांग्रेस मैदान में उतर कर विरोध जता रही है, पीसीसी के सामने हुए प्रदर्शन में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को हटाने की मांग की है इसके साथ ही मुख्यमंत्री के ओएसडी का मोबाईल जब्त करने की मग की है वही पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की मांग भी कार्यकर्ताओ ने की, प्रदर्शन के दौरान युवा कार्यकर्ताओ के साथ गधे भी नजर आए, जिन्हे कार्यकर्ताओ ने अपने हाथों से च्यवनप्राश खिलाया और सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उनकी मांग नहीं मानी तो वह गधों के जुलूस के साथ मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur