भोपाल| मध्य प्रदेश में 15 साल राज करने वाली भाजपा सरकार की नाक में दम करने वाले और कांग्रेस की सत्ता वापसी की राह आसान बनाने वाले व्हिसल ब्लोअर ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है| पिछली सरकार में हुए घोटाले और गड़बड़ियों को उजागर करने में इनकी अहम् भूमिका रही, जिससे सरकार घोटालो को लेकर हमेशा विपक्ष के निशाने पर रही| लेकिन अब जब कांग्रेस की 15 साल बाद सत्ता में वापसी हुई है तो वह भी पिछली सरकार के नक़्शे कदम पर चल पड़ी है, जिसको लेकर अब इन व्हिसल ब्लोअर ने सरकार को चेतावनी दे डाली है| व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर डॉ आनंद राय ने भ्रष्ट अधिकारियों की प्राइम पोस्टिंग पर सवाल उठाते हुए सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है|
आनंद राय फेसबुक पर पोस्ट कर कमलनाथ सरकार पर कई मुद्दों को लेकर घेरा डाला है| उन्होंने कहा है कि हम लोगों की तासीर चुप बैठने की नही है, हम कमलनाथ जी को कर्तव्य याद दिलाते रहेंगे। डॉ राय ने लिखा है “भ्र्ष्टाचार अब कांग्रेस के लिए मुद्दा नहीं है, न जन आयोग बना, न व्यापमं की जाँच हुई न मंदसौर किसान हत्याकांड के आरोपियों पर FIR हुई न E Tender घोटाले की जाँच हुई, भृष्टतम IAS IPS मनचाही जगह पदस्थ हो रहे हैं, सूचना आयुक्तों की नियुक्ति में भी RTI activists से सलाह मशविरा नही किया गया,जयस को भी तवज्जो नही दी जा रही,न ही पांचवीं अनुसूची का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन हुआ,हम लोगों की तासीर चुप बैठने की नही है,हम कमलनाथ जी को कर्तव्य याद दिलाते रहेंगे।जिन पुलिसवालों ने व्यापमं की Hard Disk से छेड़छाड़ की जिस IAS ने मुख्यमंत्री और IG के बीच बिचौलिया की भूमिका निभाई सभी मलाईदार पद पा गए।जिसके ससुर ने RTO रहते शिवराज को डंपर घोटाले में cleanchit दी वह EOW SP बन बैठा,हमने कांग्रेस सरकार को 90 दिन का Honeymoon period दिया था, जश्न मन गया हो तो अब काम पर लग जाइये, क्योंकि हम लोग न भृष्टाचारियो को बख्शेंगे न ही भृष्ट अधिकारियों को संरक्षण देने वाले मंत्रियों को…|”