भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumer) के पास पिछले कुछ समय से ऐसे मैसेज आ रहे हैं जो उनके बिजली कनेक्शन डिस्कनेक्ट किये जाने से सम्बंधित हैं। बिजली कंपनी ने ऐसे मैसेज को फर्जी बताते हुए सावधान रहने की अपील की है।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने कहा है कि बिजली उपभोक्ता बिजली कनेक्शन (Electricity Connection) विच्छेदन से संबंधित फर्जी मैसेज से सावधान रहें। ऐसे अनजान एवं शातिर लोगों के झाँसे में नहीं आए और पूरीतरह सावधानी बरतें। कंपनी द्वारा बिजली बिल के भुगतान के लिए न तो किसी मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा जाता है और न ही ‘‘स्मार्ट बिजली एप’’ के अलावा किसी अन्य मोबाइल एप को डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है। कंपनी द्वारा सिर्फ बकायादार उपभोक्ताओं को ही बकाया राशि का भुगतान करने की जानकारी एसएमएस के माध्यम से दी जाती है।
ये भी पढ़ें – मिशन 2023 को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया का बड़ा बयान, कांग्रेस पर किया पलटवार
विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भी अपने बिजली उपभोक्ताओं से ऐसे साइबर अपराधियों से सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील की गई है। उल्लेखनीय है कि बिजली उपभोक्ताओं को इन दिनों फर्जी मैसेज प्राप्त हो रहे हैं, जिसमें यह कहा जा रहा है कि उपभोक्ता द्वारा पिछले माह किया गया बिजली बिल का भुगतान अपडेट नहीं हो पाने के कारण आज रात में बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता के घर की बिजली काट दी जाएगी।
ये भी पढ़ें – शिवराज सरकार ने GST रजिस्ट्रेशन पर लिया बड़ा फैसला, व्यापारियों को होगा लाभ
साथ ही उपभोक्ताओं को एक मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा जा रहा है। इस नम्बर पर कॉल करने पर कुछ उपभोक्ताओं पर एक मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है, जिससे उपभोक्ता का डिवाइस रिमोटली उन शरारती तत्वों के नियंत्रण में आ जाये। इन सबसे सावधान रहने की अपील की गई है।