महिलाओं का आरोप-विधायक ने बाल पकड़कर पीटा, केस दर्ज, आयोग का नोटिस

महिला की शिकायत पर विवि थाना पुलिस ने विधायक एवं पीएसओ के खिलाफ मारपीट एवं अभद्रता का मामला दर्ज कर लिया है।

Published on -
mp news

BHOPAL NEWS : ग्‍वालियर जिले के मऊ पहाड़ी पर ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग को लेकर विधायक के घर पहुंची महिलाओं ने विधायक पर बाल पकड़ कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। एक महिला का कहना है कि हम महिलाएं विधायक के पास ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग को लेकर पहुंचे थे। इसके बाद विधायक ने अभद्रता से बात की।

मामला दर्ज 

महिला की शिकायत पर विवि थाना पुलिस ने विधायक एवं पीएसओ के खिलाफ मारपीट एवं अभद्रता का मामला दर्ज कर लिया है।

आयोग का नोटिस 

मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर से मामले की जांच कराकर 15 दिन में प्रतिवेदन मांगा है और साथ ही कार्यपालन यंत्री मध्य प्रदेश मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण क.लि. ग्वालियर से मामले की जांच कराकर ग्राम मऊ ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत ऊर्जा की उपलब्धता के सम्बन्ध में प्रतिवेदन 15 दिन में मांगा है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News