एम्स भोपाल द्वारा एक्यूट अनडिफ्रेंशिएटेड फीवर पर कार्यशाला

Published on -

BHOPAL AIIMS BHOPAL : एम्स भोपाल ने 9 जनवरी 2024 को मध्य प्रदेश राज्य सरकार के सहयोग से अज्ञात मूल के एक्यूट अनडिफ्रेंशिएटेड फीवर/पाइरेक्सिया के लिए एल्गोरिदम आधारित इंटरवेंशनल दृष्टिकोण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।

एक्यूट अनडिफ्रेंशिएटेड फीवर

यह कार्यशाला शीघ्र पहचान के लिए मध्य प्रदेश राज्य सरकार के चिकित्सा अधिकारियों और महामारी विज्ञानियों की क्षमता निर्माण और एक्यूट अनडिफ्रेंशिएटेड फीवर पैदा करने के लिए जिम्मेदार विभिन्न कारणों का विवेकपूर्ण उपचार के लिए आयोजित की गयी थी। कार्यशाला का उद्घाटन एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक और सीईओ प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह ने डॉ. योगेश कुमार, उप निदेशक आईएचआईपी, डीएचएस और शैलेन्द्र कुमार सिंह, राज्य कीटविज्ञानी एम.पी. की उपस्थिति में किया।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News