भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। World No Tobacco Day: स्मार्ट सिटी के सहयोग से लायंस क्लब भोपाल सरोवर लायंस क्लब भोपाल संस्कार के संयुक्त तत्वाधान में मेडिकल चेकअप कैंप स्मार्ट सिटी परिसर में लगाया गया जिसमें 370 लोगों का चेकअप हुआ इस मेडिकल कैंप में डायबिटीज उच्च रक्तचाप सामान्य बीमारियां, ब्लड ग्रुप चेकिंग, ओरल चेकअप एवं दांतों की जांच इत्यादि जांचे निशुल्क की गई।
यह भी पढ़े…ISSF World Cup : इलावेनिल, रमिता और श्रेया ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण पदक
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भोपाल स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंकित अस्थाना आईएएस ने अपने वक्तव्य में कहा कि मात्र प्रतीक के रूप में 31 तारीख को आयोजित यह कैंप एक संदेश मात्र हो सकता है परंतु हमें लगातार साल भर यह जागरूकता के कार्यक्रम करते रहना चाहिए और इसके लिए शासन स्तर के साथ-साथ प्राइवेट संस्थानों को भी एसोसिएट होकर जागरूकता का कैंप और अवेयरनेस लाने में एकजुट होने की जरूरत है इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़े…MP कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, कलेक्टर्स को दिशा निर्देश जारी, इस तरह मिलेगा लाभ
लायंस क्लब के द्वारा आयोजित इस निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप में इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया और उनके स्टूडेंट ओने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान का संदेश दिया इसी प्रकार डॉ प्रशांत त्रिपाठी एवं उनकी टीम ने मोटिवेशनल लेक्चर के माध्यम से बताया कि मुंह का कैंसर किस प्रकार होता है और मसाला तंबाकू गुटखा किस प्रकार हानिकारक होता है तथा उससे पूरा मुंह जल जाता है और उसमें कॉपर केमिकल फाइब्रोसिस जैसी बीमारी को जन्म देता है जो कि कैंसर का कारण होता है और उससे खुलना बंद हो जाता है।
यह भी पढ़े…Mehandi Health Benefits: सेहत के लिए भी बड़ी काम की होती है मेहंदी, इन बीमारियों के लिए है रामबाण
इस अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रतिमा बाजपेई बेनिसिया क्लीनिक के डॉक्टर प्रशांत त्रिपाठी लायंस क्लब के सदस्य डॉ नाजिया तर डॉ आगाज मोहम्मद नूर डॉक्टर तारीख एवं डॉक्टर अनुपमा एवं उनकी टीम ने मेडिकल चेक अप में सहयोग दिया और 370 लोगों के मूंग की जांच की जिसमें 12 लोगों को क्रिटिकल फाइब्रोसिस डिडक्ट हुआ और उन्हें आगे डिटेल जांच कराने के लिए समझा एसटी शेष नॉर्मल उनके दांतों में जो गुटखा खाने से समस्या आ रही थी उसको तत्काल बंद करने के लिए कहा गया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा सभी को एक शपथ दिलाई गई जिसमें यह प्रण लिया गया कि वह ना तो खुद तंबाकू का सेवन करेंगे और ना ही दूसरों को खाने के लिए कहेंगे तथा जब भी मौका मिलेगा तब तंबाकू खाने वालों को हतोत्साहित कर उन्हें यह गुटखा बंद करने के लिए प्रेरित करेंगे इस आयोजन की सबसे बड़ी सफलता यह थी कि वहां पर जांच कराने आए प्रतिभागियों में से 15 लोगों ने यह प्रण किया कि वे तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे।
यह भी पढ़े…MP News: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की कई घोषणा, प्रदेशवासियों को जल्द मिलेगा इन सुविधाओ का लाभ, जाने
कार्यक्रम के अंत में स्मृति चिन्ह लायंस क्लब भोपाल सरोवर के अध्यक्ष नितिन गर्ग ने प्रदान किया तथा कार्यक्रम का आभार लायंस क्लब भोपाल सरोवर के अध्यक्ष लाइन रितेश शर्मा के द्वारा किया गया इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के मुख्य तकनीकी सलाहकार कुलश्रेष्ठ जी एडमिन जोली जैन कंपनी सेक्रेट्री योगेश ठाकरे कार्यपालन यंत्री उपदेश शर्मा तथा लायंस क्लब के अनीता आर्य मेघना मिश्रा उपस्थित रहे।
लायंस क्लब भोपाल सरोवर के अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 5 जून को लायंस क्लब ऑफ भोपाल एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ में एक बड़े स्तर पर पौधारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा यह कार्यक्रम स्मार्ट सिटी के पार्क तथा लाइंस पालक तुलसी नगर में और बरखेड़ा शासकीय स्कूल में एक साथ किया जाएगा।