युवा कांग्रेस का भोपाल में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन आज, भारी पुलिस बल तैनात

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल( Bhopal ) में आज यानि गुरुवार को युवा कांग्रेसी(Youth Congress ) कार्यकर्ता अपने नेताओं के साथ सड़क पर उतर कर शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करने वाले है, पूरे प्रदेश से युवा कांग्रेस और NSUI कार्यकर्ता भोपाल पहुँचे है, इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता भी इस प्रदर्शन में शामिल होंगे, प्रदेश अध्यक्ष बनाए जा के बाद डॉ विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में यह पहला बड़ा प्रदर्शन है जो भोपाल में होने जा रहा है। यूथ कांग्रेस का मध्यप्रदेश में बढ़ती महंगाई, ईंधन की कीमतों और कानून व्यवस्था की स्थिति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन है। वही पार्टी ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर भी भाजपा से भिड़ेगी, वही मध्यप्रदेश के भोपाल में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पीसीसी ( PCC ) के मंच लगाया गय है लेकिन वही सुबह से ही भारी पुलिस बल पीसीसी के सामने तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें…. PM Kisan : 11वीं किस्त पर किसानों के लिए अच्छी खबर, इस दिन खाते में आएंगे 2000 रुपए! इनको नहीं मिलेगा लाभ

यूथ कांग्रेस इस प्रदर्शन को युवा शंखनाद हल्ला बोल नाम दिया गया है, कार्यक्रम में प्रदेशभर के युवा कांग्रेस और एनएसयूआइ के पदाधिकारी भी भाग लेंगे। विरोध प्रदर्शन की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी, युवा काँग्रेसियों सहित NSUI कार्यकर्ता कांग्रेसी दोपहर 12 बजे से लिंक रोड-01 स्‍थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर एकत्र होंगें और व्‍यापमं चौराहे से सीएम हाउस की ओर बढ़ेंगे। हालांकि पुलिस बल की तैनाती के चलते माना जा रहा है की प्रदर्शनकारियों को बीच रास्ते में ही रोक लिया जाएगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur