भोपाल। अयोध्या नगर थाना इलाके में बीती देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि बेरोजगारी के चलते उसका पत्नी से विवाद चलता था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार अरविंद पिता कमल अग्निभोज (35) निवासी बोनीफाई कॉलेज के पास नरेला आयोध्या नगर पिछले कुछ दिनों से बेरोजगार था। पूर्व में वह नौकरी करता था, बाद में फुल्की और चाट की दुकान का संचालन करने लगा था। दोनों में उसे सफलता नहीं मिली थी। जिससे वह डिपरेशन में रहता था। उसकी पत्नी मिनाल स्थित एजिस कॉल सेंटर में नौकरी करती है। बड़ा भाई प्रायवेट नौकरी करता है और अपने परिवार के साथ अलग रहता है। आर्थिक तंगी के चलते उसकी पत्नी को पिछले कई माह से नौकरी करना पड़ रही थी। इसी कारण पति और पत्नी के बीच में विवाद होता था। बताया यह भी जा रहा है कि मृतक के पिता कलेक्टोरेट कार्यालय में वरिष्ठ पद पर पदस्थ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि बीती रात 11 बजे मृतक ने अपने कमरे में पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाई थी। पिता ने सबसे पहले शव को फंदे पर झूलता देखने बाद में पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रवाना किया था। आज परिजनों की मौजूदगी में बाडी का पीएम कराया जा रहा है। घटना स्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। परिजनों के बयानों और जांच के बाद में खुदकुशी के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस केस की पड़ताल में जुटी है।
पत्नी से विवाद के चलते फांसी पर झूल गया युवक
Published on -