डीआईजी की कार को ठोकने वाला निकला कुख्यात अपराधी, कई मामले हैं दर्ज

youth-rammed-his-xuv-into-dig-car

भोपाल। एसयूवी कार से डीआईजी अनिल महेशवरी की कार को ठोकने वाला छात्र कुख्यात गुंडा है। उसके खिलाफ इटारसी में मारपीट अड़ीबाजी, हत्या के प्रयास, फिरौती के लिए अपहरण जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं। वहीं बैतूल में आरोपी पिस्टल सहित धरा जा चुका है। हबीबगंज पुलिस ने उसके खिलाफ एक्सीडेंट के दो अलग-अलग मुकदमे, अड़ीबाजी मारपीट का एक मुकदमा तथा पुलिस की ओर से शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज किया है। उसके साथ पकड़ी गई लड़कियों को बीती रात तजदीक के बाद में छोड़ दिया गया है। 

टीआई एसपी सक्सेना के अनुसार अड़ीबाजी की शिकायत जैकी तिवारी की ओर से दर्ज कराई गई है। आरोपी उसे छेडख़ानी के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर एक लाख रूपए की मांग कर रहा था। बाद में उसके साथ में मारपीट कर बेस बॉल के डंडे से सिर फोड़ दिया। आरोपी निखिल राजवंशी ने खुदको बचाने की नियत से पुलिस को बताया था कि जैकी व साथी उसकी महिला मित्रों को कमेंट्स कर रहे थे। जिसके बाद में विवाद हुआ और मारपीट कर जैकी का सिर फोड़ दिय गया। टीआई का कहना है कि निखिल लड़कियों पर कमेंट्स की बात कर रहा है। लड़कियों ने पूछताछ में ऐसी कोई बात नहीं बताई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज उसे न्यायालय में पेश कर कोर्ट के ओदश पर जेल भेजा जा सकता है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News