साउथ अफ्रीका कमाने गए युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, कोहराम

Amit Sengar
Updated on -
khandwa news

भोपाल,रवि नाथानी। राजधानी भोपाल (Bhopal) के व्यापारिक नगर बैरागढ़ के रहने वाले एक युवक की सडक़ हादसे में साउथ अफ्रीका में मंगलवार को मौत हो गई। युवक की उम्र लगभग 26 साल थी। बैरागढ़ का रहने वाला यह युवक दीवाली पर पूरे स्टॉफ के साथ खाना-खाने रेस्टोरेंट गया था, तभी जब वह अपने रूम की तरफ लौट रहा था,वहीं के एक कार सवार ने सामने से टक्कर मार दी। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया,जहां उसने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े…डबरा : कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ाती जनपद पंचायत बोना, सरपंच लापता ठेकेदार संभाल रहा सारे काम

जानकारी के अनुसार, युवक का नाम सुमित शिवनानी है। बेहद की गरीब परिवार का सुमित अपने माता-पिता के लिए पैसे कमाने के लिए पिछले सात से आठ से साउथ अफ्रीका में नौकरी कर था। सुमित के साथ उसके दोस्त आंकाक्ष हरचंदानी भी था। शनिवार को कपड़े की दुकान पर काम करने वाले सभी दोस्त खाना खाकर अपने रूम पर लौट रहे थे, तभी एक कार सवार ने सुमित और आकांक्षा को टक्कर मार दी,जिससे सुमित को सिर में चोट लगी और वह वहीं गिर गया। आनन फानन में दोनों को अस्पताल में ले जाया गया,आकांक्षा को भी हल्की फुल्की चोटे आई है, चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है। इधर सुमित की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

साउथ अफ्रीका कमाने गए युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, कोहराम

यह भी पढ़े…फोरलेन में गई जमीन, अब दर- दर की ठोंकरे खा रहे आदिवासी

वन ट्री हिल्स पर रहता है परिवार
सुमित के पिता किशोर शिवनानी और मां निर्मला देवी उर्फ निमा शादी मैरीज ब्यूरों संचालित करते है। मध्यम वर्गीय परिवार होने के चलते सुमित पैसे कमाने के लिए अफ्रीका गया था। वहीं सुमित के घर वालों को उसकी मौत की खबर मिली तो उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। सुमित के करीबी रिश्तेदारों ने बताया कि सुमित का शव अगले पांच से छ:दिनों में भारत लाया जाएगा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News