भोपाल। बजरिया थाना इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। खुदकुशी के पूर्व वह दोस्तों से बोलकर निकला था कि आज जान दे दूंगा। सब इस बात को मजाक में लेते रहे और युवक ने सही में खुदकुशी कर ली। पुलिस जांच में सामने आया कि दोस्त अकसर उसका मजाक उड़ाते थे। जिससे वह डिपरेशन में रहता था। अब पुलिस दोस्तों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की तैयारी में है।
यह था मामला
मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला शाहबाज शेख (26) शंकराचार्य नगर में किराए से रहता था। उसके अलावा और लोग भी उस मकान में किराए से रहते हैं। मकान में रहने वाले कुछ छात्रों से उसकी अच्छी दोस्ती थी, लेकिन वह मामूली बहस होने पर खुदकुशी करने की धमकी देने लगता था। सोमवार को किसी बात लेकर उसकी दोस्तों से बहस होने लगी। उसने बोला कि वह खुदकुशी कर लेगा, यह धमकी देकर वह अपने कमरे में चला गया। दोस्तों को लगा कि वह इस बार भी मजाक कर रहा है। लेकिन उनकी बातें एक कमरे में बैठा दूसरा किराएदार सुन रहा था। उसने शहबाज को कमरे में जाते देखा और दरवाजा जोर से बंद करने की आवाज सुनी। इसके बाद उसने यह जानकारी मकान मालिक को दी। मकान मालिक ने तत्काल शाहबाज के कमरे के बाहर जाकर खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। तब उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर जाकर देखा तो शाहबाज कमरे में फांसी पर लटका तड़प रहा था। तब उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुुंचाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।